23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 करोड़ से अधिक का हुआ कारोबार

मुंगेर : धनतेरस के त्योहार को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण बाजारों में भी देर रात तक विभिन्न सामानों की खरीदारी होती रही. ग्रामीण बाजार में दोपहर बाद से खरीदारों की भीड़ पहुंचनी शुरु हो गयी. किंतु शहर के बाजारों में तो सुबह […]

मुंगेर : धनतेरस के त्योहार को लेकर मंगलवार को बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी़ न सिर्फ शहरी क्षेत्र बल्कि ग्रामीण बाजारों में भी देर रात तक विभिन्न सामानों की खरीदारी होती रही.
ग्रामीण बाजार में दोपहर बाद से खरीदारों की भीड़ पहुंचनी शुरु हो गयी. किंतु शहर के बाजारों में तो सुबह से ही खरीदार पहुंचने लगे़ जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे शहर के विभिन्न मार्गों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ती चली गयी़ लोगों ने अपना मनपसंद इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बर्तन, आभूषण तथा वाहनों की खरीदारी की़ धनतेरस पर अलग-अलग व्यवसाय को मिलाकर 30 करोड़ से भी अधिक का कारोबार हुआ़ देर शाम तक बाजार में धन की वर्षा होती रही़
सुबह में ही खुल गये सारे दुकान: वैसे तो अन्य दिन बाजार की दुकानें 10 बजे के आस-पास खुलती थी़ किंतु मंगलवार को धनतेरस को लेकर सुबह 8 बजे तक शहर के सारी दुकानें खुल चुकी थी.
इतना ही नहीं दुकानों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था, ताकि ग्राहक उस दुकान के तरफ ही रुख कर ले़ जितनी उत्सुकता दुकानदारों में सामान को बेचने के लिए बनी हुई थी, उससे कहीं अधिक उत्सुक खरीदार नजर आ रहे थे़ दुकानों के खुलते ही ग्राहक भी दुकानों पर छा गये तथा अपनी जरूरतों के अनुसार खरीदारी करने में मशगूल हो गये़
1600 रुपये तक बिके चांदी के सिक्के
हालांकि धनतेरस पर लोग पहले से ही अपना मन बनाये रहते हैं कि इस बार कौन सी उपयोगी सामान की खरीदारी करनी है़ किंतु लोगों का यह भी मानना रहता है कि धनतेरस पर धातु की खरीदारी करना काफी शुभ फलदायी होता है़
जिसे लेकर आभूषणों के दुकानों पर सुबह से लेकर देर रात तक भीड़ लगी रही़ महिलाएं जहां गले का सेट, कान की बाली, नोजपिन व पायल ले रही थी, वहीं पुरुषों को अंगूठी व चेन की खरीदारी के लिए काफी दिलचस्प देखा गया़ कई लोग चांदी के सिक्के की खरीदारी में काफी उत्साहित थे़ अलग-अलग दुकानों में चांदी के सिक्के की कीमत में भी अंतर पाया गया़ जो 800 रुपये से 1600 रुपये तक थे़ हालांकि अंग्रेजी शासन काल के दौरान बनी महारानी विक्टोरिया के चित्र वाले सिक्के 1400-1600 रुपये के बीच बिके़
फ्रीज व एलइडी टीवी का दिखा क्रेज
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की यदि बात की जाये ग्राहकों में सबसे अधिक क्रेज एलइडी टीवी तथा फ्रीज की खरीदारी में दिखी़ लोग जहां बड़ी-बड़ी एलइडी टीवी को अधिक पसंद कर रहे थे, वहीं डबल डोर वाले फ्रीज भी खरीदारों को काफी भा रहे थे़ हालांकि वासिंग मशीन, एसी, रूम हीटर, होम थियेटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी जम कर खरीदारी हुई़
डिनर सेट व स्टीली बर्तनों का रहा डिमांड
धनतेरस पर यदि बर्तन के कारोबार की बात की जाये, तो खरीदारी के लिए सबसे अधिक बर्तनों के दुकान पर ही खरीदारों की भीड़ दिखी़ जहां डिनर सेट व स्टील बर्तनों का भारी डिमांड था़ वहीं कई लोग धनतेरस की कटसी निभाने के लिए स्टील के ग्लास, कटोरी, प्लेट व चम्मच की खरीदारी पर भी बड़े खरीदार के तरह ही काफी खुश नजर आये़ हर कोई कुछ ने कुछ सामान की खरीदारी कर संतुष्ट हो रहे थे़
धमाकेदार हुई वाहनों की बिक्री
धनतेरस पर वाहनों की भी धमाकेदार बिक्री हुई़ जिसमें सबसे अधिक बाइक की खरीदारी हुई़ शहर के अलग-अलग शो रूम में नये-नये लेटेस्ट डिजाइन के बाइकों ने खरीदारों का मन मोह लिया़ युवा वर्ग ने जहां तेज रफ्तार वाले स्पोर्ट्स बाइक को पसंद किया, वहीं युवतियां व महिलाओं ने भी जम कर स्कूटी की खरीदारी की़
सुबह में शो रूम काफी खाली-खाली नजर आ रहा था, किंतु 11 बजे दिन के बाद से भीड़ लगातार बढ़ती चली गयी और शाम होते ही शहर की सड़कों पर नयी-नयी बाइकें फर्राटे भरने लगी़ वहीं लगभग तीन दर्जन से अधिक चार पहिये वाहनों की भी बिक्री हुई़ एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर लगभग 15 करोड़ के वाहनों की बिक्री हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें