Advertisement
त्योहार में परदेसी ला सकते हैं चिकनगुनिया व डेंगू की सौगात
मुंगेर : उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसे शहरों में चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारी भले ही आम बात हो गयी हो़ किंतु मुंगेर जिले में इसका काफी कम असर देखने को मिला है़ जब-जब त्योहर के मौके आते हैं, तब-तब लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है़ इन दिनों दिवाली व छठ पूजा […]
मुंगेर : उत्तर प्रदेश व दिल्ली जैसे शहरों में चिकनगुनिया व डेंगू जैसी बीमारी भले ही आम बात हो गयी हो़ किंतु मुंगेर जिले में इसका काफी कम असर देखने को मिला है़ जब-जब त्योहर के मौके आते हैं, तब-तब लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है़ इन दिनों दिवाली व छठ पूजा मनाने के लिए परदेस में कमाने वाले बाबू अपना घर लौटने लगे हैं. जिसके कारण जिलेवासियों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है़ क्योंकि सावधानी नहीं रखने पर हमें सौगात केरूप में परदेस में फैल रहे चिकनगुनियां व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार होना पड़ सकता है़
परदेसियों का आना शुरू: दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में काम कर रहे परदेसियों का आना आरंभ हो चुका है़
मालूम हो कि दिल्ली व यूपी में चिकनगुनिया व डेंगू का प्रकोप वृहद पैमाने पर फैला हुआ है़ ऐसी स्थिति में परदेस से आ रहे लोगों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है़ क्योंकि जिले में चिकनगुनिया व डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों को फैलने की संभावना काफी प्रबल हो जायेगी़ हालांकि मुंगेर में अबतक चिकनगुनिया के मरीज नहीं पाये गये गये हैं. जबकि वर्ष 2013 से अब तक डेंगू के कुल 49 मरीज पाये जा चुके हैं.
चिकित्सकों की मानें सलाह: चिकित्सकों की मानें तो संभावित चिकनगुनिया व डेंगू की बीमारी से बचा जा सकता है़
इसके लिए परदेस से वापस घर लौटने वाले व्यक्ति को यदि बुखार व शारीरिक कमजोरी जैसे कोई लक्षण दिखाई दे तो उन्हें अविलंब नजदीकी चिकित्सक के पास ले जायें. जहां जांचोपरांत यह पता लग सके कि उन्हें उक्त बीमारियां तो नहीं है़ बताया जाता है कि चिकनगुनिया तथा डेंगू मच्छरों के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है़ इस बीमारी से बचने के लिए शरीर को पूरा ढकने वाले कपड़े पहने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा अपने आस-पड़ोस में साफ-सफाई बरकरार रखें.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं दिख रही तैयारी
एक ओर जहां दिवाली व छठ पूजा के दौरान परदेश से आने वाली चिकनगुनियां व डेंगू जैसी संभावित बीमारियों को लेकर लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में इसके बचाव को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है़ अब तक सदर अस्पताल में न तो विशेष वार्ड को सुसज्जित किया गया है और न ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोई एहतियात ही बरती जा रही है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर भी मरीजों के पहचान के लिए अबतक कोई व्यवस्था नहीं की गयी है़
ब्लड सेपरेटर की नहीं है व्यवस्था
चिकनगुनियां व डेंगू जैसी बीमारियों के संक्रमण से पीड़ित मरीजों का प्लेटलेट्स तेजी से घटने लगता है़ ऐसी स्थिति में मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ जाती है़ किंतु मुंगेर में प्लेटलेट्स की चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध नहीं है़ इसके लिए मरीजों को पटना या भागलपुर ले जाना पड़ता है़
मालूम हो कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध है़ किंतु यहां ब्लड सेपरेटर मशीन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण संग्रहित ब्लड से प्लेटलेट्स को अलग नहीं किया जा सकता़ कई बार मरीजों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement