मुंगेर. बड़ा बाजार स्थित षोडशी ज्वेलर्स धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर ग्राहकों को विभिन्न डिजाइनों में सोने-चांदी के जेवरात तैयार की गयी है. प्राेपराइटर सुशांत कुमार डे बताते हैं कि चांदी के गणेश-लक्ष्मी का पुराना सिक्का, मूर्ति, चांदी का दीया, थाली, लोटा, ग्लास एवं सोने का चेन, झुमका, अंगूठी विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध है.
यहां ट्रेड मार्क के सोने-चांदी के आभूषण उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है. यह प्रतिष्ठान स्व लखीनारायण डे के नाम पर पिछले कई वर्षों से शहर में बेहतर सेवा व विश्वसनीयता के लिए प्रिसद्ध है. बेहतर सेवा के कारण ही यहां ग्राहक बेहिचक सोने-चांदी के आभूषण की खरीदारी करते हैं. इस दुकान आपको को शिकायत नहीं मिलेगी और साथ अच्छा व्यवहार भी किया जायेगा.