संगठित गिरोह संचालित कर रहा था अवैध वसूली का धंधा
Advertisement
सरकारी कर्मी बनकर वाहनों से वसूली कर रहे सात ठग गिरफ्तार
संगठित गिरोह संचालित कर रहा था अवैध वसूली का धंधा मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 तैलिया तलाब के समीप सरकारी कर्मचारी बन कर वाहन चालकों से रेडियम प्लेट के नाम पर अवैध वसूली करते हुए सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जो सभी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उसके […]
मुंगेर : मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 तैलिया तलाब के समीप सरकारी कर्मचारी बन कर वाहन चालकों से रेडियम प्लेट के नाम पर अवैध वसूली करते हुए सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जो सभी गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. उसके पास से 10,500 नगद राशि, रेडियम प्लेट व अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस मामाले की जांच में जुट गयी है.
इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की. बताया जाता है कि मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 80 मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तैलिया तलाब के समीप सात-आठ युवक मोटर साइकिल एवं चार चक्का वाहन को रोक कर उसमें जबरदस्ती रेडियम प्लेट लगाने का काम कर रहे थे. वाहन चालकों द्वारा पूछे जाने पर वे लोग अपने-आप को सरकारी कर्मचारी बता रहे थे.
जो वाहन चालक रेडियम प्लेट लगाने से इंकार करते थे. उसके साथ बदसलूकी एवं मारपीट भी किया जा रहा था. इसी दौरान किसी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को दिया. उन्होंने तत्काल ही पुलिस टीम गठन किया और छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस ने सरकारी सेवक बन कर तेलिया तलाब के समीप रेडियम प्लेट के नाम वसूली कर रहे विकास कुमार श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, मुकेश शर्मा, सनोज कुमार, सन्नी कुमारी श्रीवास्तव एवं संतोष कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया.
इनलोगों के पास से कोई भी सरकारी आदेश की कॉपी नहीं मिली. एसपी आशीष भारती ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि पूरे बिहार में संगठित गिरोह के माध्यम से सरकारी सेवक बन कर रेडियम प्लेट के नाम पर वाहन चालकों से ठगी किया जा रहा है. वैसे पुलिस इनकी निशानदेही पर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement