मुंगेर : काफी मशक्कत के बाद नौवागढ़ी बाजार में व्यावसायियों एवं आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की गयी थी. किंतु पिछले एक महीने से पुलिस चौकी में ताला लटका हुआ है़ जो यहां फिर किसी आपराधिक वारदात को दावत दे रहा है़ पुलिस प्रशासन की इस उदासीनता के कारण नौवागढ़ी के व्यावसायी एक दहशत के माहौल में अपना व्यावसाय कर रहे हैं. जबकि दुर्गापूजा का बाजार सज चुका है और व्यावसायियों ने करोड़ों की पूंजी लगायी है.
Advertisement
पुलिस चौकी में ताला, आपराधिक वारदात को दावत
मुंगेर : काफी मशक्कत के बाद नौवागढ़ी बाजार में व्यावसायियों एवं आम लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की गयी थी. किंतु पिछले एक महीने से पुलिस चौकी में ताला लटका हुआ है़ जो यहां फिर किसी आपराधिक वारदात को दावत दे रहा है़ पुलिस प्रशासन की इस उदासीनता के कारण नौवागढ़ी के […]
पुलिस चौकी में लटका ताला: नौवागढ़ी बाजार के भगत सिंह चौक स्थित पुलिस चौकी में पिछले एक महीने से ताला लटका हुआ है़ सावन माह में यहां देर शाम तक पुलिस बल की तैनाती रहती थी़ जिससे व्यावसायी निर्भिक हो कर अपना व्यावसाय कर रहे थे़ किंतु पिछले एक महीने से पुलिस चौकी पर पुलिस जवानों की तैनाती नहीं रहने के कारण व्यावसायी काफी सहमे हुए हैं. फलत्: शाम होते ही व्यावसायी अपने दुकानों का शटर डाउन करने लगते हैं.
आपराधिक वारदात को दावत: नौवागढ़ी बाजार में यदि पिछले चार साल का इतिहास देखा जाये तो यहां पर्व त्योहार के मौके पर अपराधियों की दबिश बढ़ जाती है़ वर्ष 2015 में दीपावली के मौके पर एक युवक की गोली मार कर हत्या, वर्ष 2016 में दुर्गापूजा के दौरान अपराधियों द्वारा एक व्यावसायी के साथ मारपीट, इस साल होली के मौके पर भरी बाजार में अपराधी ने बाइक सवार युवक को गोली मारी तथा इसके अलावे व्यावसायियों से रंगदारी की मांग आम हो चुकी है़ वहीं कुछ ही दिन बाद दुर्गापूजा का त्योहार है़ ऐसी स्थिति में पुलिस चौकी में ताला लटके रहना अपराधियों के मनोबल को बढ़ाने का काम कर रहा है़ जबकि व्यावसायियों के लिए दुर्गापूजा व्यावसाय का एक खास मौका होता है़
कहते हैं थानाध्यक्ष
नयारामनगर थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव ने बताया कि जो चार-एक का पुलिस बल पुलिस चौकी में रहता था, उसे सांई बाबा मंदिर के समीप तैनात कर दिया गया है़ जरूरत पड़ने पर उसे बाजार तक पहुंचने में देर नहीं लगेगी़ व्यावसायियों को तनिक भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement