मुंगेर : पूरबसराय ब्रह्मस्थान निवासी उदय कुमार ने वार्ड संख्या 16 के पार्षद विजय कुमार विजय पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पूरबसराय ओपी में वार्ड पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके आधार पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 301/17 दर्ज किया गया. इधर पीड़ित की पत्नी निधि कुमारी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Advertisement
वार्ड 16 के पार्षद पर रंगदारी की प्राथमिकी, पुलिस कर रही छापेमारी
मुंगेर : पूरबसराय ब्रह्मस्थान निवासी उदय कुमार ने वार्ड संख्या 16 के पार्षद विजय कुमार विजय पर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने पूरबसराय ओपी में वार्ड पार्षद के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसके आधार पर कोतवाली थाना में कांड संख्या 301/17 दर्ज किया […]
एसपी को सौंपे ज्ञापन में निधि कुमारी ने कहा कि उसके पति जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पूरबसराय में कार्यरत है. कुछ माह पूर्व संपन्न हुए वार्ड पार्षद चुनाव में वार्ड संख्या 16 से रागिनी कुमारी एवं विजय कुमार विजय वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी थे. उस समय मेरा परिवार रागिनी कुमारी के पक्ष में था. तभी से विजय कुमार विजय मेरे परिवार का दुश्मन बना हुआ है. हमेशा मुझे एवं मेरे परिवार को किसी न किसी के द्वारा धमकी दिलाता रहता है.
कुछ दिन पूर्व उसका भाई सुनील कुमार उर्फ अंठानवे मेरे पति के ऑफिस के बाहर पान दुकानदार से मेरे ऑफिस आने-जाने का समय पूछ रहा था. इसी क्रम में 2 सितंबर को विजय कुमार विजय ने मोबाइल से फोन कर मेरे पति को गाली-गलौज किया और धमकी दिया कि तुम्हारे परिवार ने चुनाव में मेरा विरोध किया था. इसका मजा तुम्हें अपनी जान देकर चुकाना होगा. ऑफिस में घुस कर गोली मारने की धमकी दी. मेरे पति ने फोन काट दिया. दुबारा फोन कर उसने मेरे पति से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. उसने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दोषी वार्ड पार्षद पर कार्रवाई करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement