हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह एक बार फिर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. उन्होंने सरकारी बस स्टैंड सहित सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हड़काया और हर-हाल में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. फल-सब्जी का ठेला लगाने वालों को भी हटाया गया साथ ही लिखित रूप से थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि शहर से हटाये गये अतिक्रमण की यथास्थिति बनाये रखा जाये.
Advertisement
खड़गपुर बाजार से हटाया अतिक्रमण
हवेली खड़गपुर : खड़गपुर मुख्य बाजार में मंगलवार की सुबह एक बार फिर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार ने अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. उन्होंने सरकारी बस स्टैंड सहित सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों को हड़काया और हर-हाल में अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी. फल-सब्जी का ठेला […]
अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने कार्यालय से एक पत्र जारी कर खड़गपुर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि विगत 13 से 15 अप्रैल तक खड़गपुर बाजार में आंबेडकर चौक से लालू एकता पार्क, पुरानी पुल होते हुए एसडीपीओ आवास तक अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. पुराने पत्राचार का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया कि 15 अप्रैल, 22 जुलाई और 7 अगस्त को भी पत्राचार कर खाली कराये गये स्थल पर यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया गया था. बावजूद बाजार भ्रमण के क्रम में पाया गया कि पुनः अतिक्रमण का प्रयास हो रहा है.
इससे बचने के लिए लगातार इस क्षेत्र में पुलिस गश्ती करने का निर्देश भी दिया है. उल्लेखनीय है कि आंबेडकर चौक से पुरानी चौक और लालू एकता पार्क से नंदलाल बसु चौक तक अवैध वेंडर अनधिकृत तरीके से दुकान लगा देते हैं. जबकि गत 13 अप्रैल को खड़गपुर मुख्यालय, पुराना पुल, नंदलाल बसु चौक, आंबेडकर चौक, लालू एकता पार्क, कटरा मार्केट से अतिक्रमण हटाया गया. पुनः अतिक्रमण नहीं हो इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी, खड़गपुर अंचल अधिकारी व इंस्पेक्टर सह खड़गपुर थानाध्यक्ष को दी गयी थी. मुंगेर के आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती ने भी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व इंस्पेक्टर को अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा हटाये गये अतिक्रमण को यथास्थिति बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी थी. इसके बावजूद स्थायी दुकानदार एवं फुटकर विक्रेता अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement