29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां ने कहा, दुआ करें कि मेरा बेटा जल्द ठीक हो जाये

मुंगेर : देश के लिए जान की बाजी लगाने वाला मुंगेर का एक लाल मौत से जूझ रहा है. आतंकियों की गोली से घायल शंकरपुर नवादा गांव के सैनिक के पिता चंद्रदेव प्रसाद यादव एवं मां सुभद्रा देवी ने देश वासियों से अपील की कि वे ईश्वर से दुआ करें कि उसका बेटा जल्द ठीक […]

मुंगेर : देश के लिए जान की बाजी लगाने वाला मुंगेर का एक लाल मौत से जूझ रहा है. आतंकियों की गोली से घायल शंकरपुर नवादा गांव के सैनिक के पिता चंद्रदेव प्रसाद यादव एवं मां सुभद्रा देवी ने देश वासियों से अपील की कि वे ईश्वर से दुआ करें कि उसका बेटा जल्द ठीक हो जाये और पुन: देश की रक्षा करने के लिए बॉर्डर पर तैनात होकर दुश्मन के दांत खट्टे करें.

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शंकरपुर नवादा गांव का रहने वाला मनोज कुमार बीएसएफ श्रीनगर के पुलवामा में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं. 27 अगस्त को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस परिसर में आतंकियों ने हमला बोल दिया. आतंकियों से लड़ते हए मनोज ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इसी दौरान मनोज को एक गोली लगी और वह घायल हो गया.
मनोज को आर्मी अस्पताल जम्मू कश्मीर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल मनोज कोमा हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. मनोज के पिता चंद्रदेव प्रसाद यादव ने कहा कि 28 अगस्त की सुबह मनोज की पत्नी डोली कुमारी को आर्मी हेड क्वार्टर से फोन आया कि मनोज को गोली लग गयी है और वह घायल हो गया. इसके बाद पतोहू और अन्य परिजन जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें