Advertisement
झमाझम बारिश ने दिलायी गर्मी से राहत
मुंगेर : जिले भर में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने आमजनों को जहां उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत दे दी है, वहीं बारिश की वजह से शहर की सूरत भी बिगड़ गयी है़ पानी की बूंदों ने लोगों को जहां सुखद एहसास का अनुभव कराया, वहीं जिले भर के किसानों ने भी राहत […]
मुंगेर : जिले भर में रविवार को हुई झमाझम बारिश ने आमजनों को जहां उमस भरी गरमी से थोड़ी राहत दे दी है, वहीं बारिश की वजह से शहर की सूरत भी बिगड़ गयी है़ पानी की बूंदों ने लोगों को जहां सुखद एहसास का अनुभव कराया, वहीं जिले भर के किसानों ने भी राहत की सांस ली़
रविवार की सुबह से ही दिन भर रुक-रुक कर हुई झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इस बारिश से काफी गदगद हो गये़ बारिश को देख कर उनके चेहरे भी खिल गए. इस बारिश से शहर में जगह-जगह पर जलजमाव हो गया, जिसके कारण लोगों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा़
शनिवार की देर रात तक तो दूर-दूर तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही थी़ किंतु रविवार को सुबह होते ही आसमान पर काले बादल छाने लगे तथा अहले सुबह से बारिश आरंभ हो गयी़ बारिश का वेग बहुत तेज तो नहीं था, लेकिन लगातार तीन घंटे हुई बारिश से शहर में हर तरफ पानी ही पानी दिखने लगा. हालांकि बारिश दिन भर रुक-रुक कर होती रही़ बारिश के बीच चल रही ठंडी हवा ने आम जनों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत दिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement