प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये जांच के निर्देश
Advertisement
जांच को पहुंचे आरडीडी कार्रवाई. एंबुलेंस पर दवा ढुलाई का मामला
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये जांच के निर्देश मुंगेर : सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार से सरकारी एंबुलेंस पर दवा की ढुलाई मामले में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य उपनिदेशक को जांच का निर्देश दिया. इसको लेकर शनिवार को स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ ओम प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे तथा मामले की तहकीकात […]
मुंगेर : सदर अस्पताल के केंद्रीय दवा भंडार से सरकारी एंबुलेंस पर दवा की ढुलाई मामले में प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य उपनिदेशक को जांच का निर्देश दिया. इसको लेकर शनिवार को स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ ओम प्रकाश सदर अस्पताल पहुंचे तथा मामले की तहकीकात की़
उन्होंने दवा भंडार के रजिस्टर की जांच की तथा संबद्ध कर्मचारियों से पूछताछ भी की, पर कर्मचारियों ने इस मामले को सिरे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वहां कई एंबुलेंस हैं और समाचार पत्र में छपी तसवीर में उसका नंबर स्पष्ट नहीं है. इसको देखते हुए प्रतीत होता है कि मामले को रफादफा करने का प्रयास आरंभ हो गया है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने 10 अगस्त को पेज तीन पर ‘सरकारी एंबुलेंस पर ढोते हैं दवा’ शीर्षक खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था़
इसके बाद केंद्रीय दवा भंडार के कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं. जानकार बताते हैं कि एंबुलेंस के लॉगबुक की भी जांच होनी चाहिए कि किस महीने में किस एंबुलेंस पर कितने मरीजों को इलाज के लिए ले जाया गया है. इससे भी यह साफ हो जायेगा कि एंबुलेंस का उपयोग दवा ढुलाई के लिए होता है या फिर मरीजों को सेवा देने में. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्वास्थ्य उपनिदेशक अपने रिपोर्ट में क्या लिखते हैं. वैसे उन्होंने बताया कि दवा भंडार के रजिस्टर में विगत पांच से नौ अगस्त के बीच कहीं भी दवाई भेजे जाने का जिक्र नहीं है. साथ ही खबर में छपी एंबुलेंस की तसवीर के नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं, ताकि संबद्ध चालक से पूछताछ की जा सके. उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को केंद्रीय दवा भंडार परिसर में एंबुलेंस संख्या-BR01PA-999 पर दवा लोड किया जा रहा था़ एंबुलेंस का नंबर प्लेट किनारे से टूटा हुआ था, जिसके कारण नंबर प्लेट पर अंकित चौथा अंक (999 के बाद का) नंबर प्लेट से गायब था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement