29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत पर क्लिनिक में हंगामा, लापरवाही का आरोप

परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप मुंगेर : बच्चे के मौत के बाद बुधवार को बड़ी बाजार स्थित डॉ अनिल ठाकुर के क्लिनिक पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा अत्यधिक दवा का डोज देने के कारण बच्चे की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस […]

परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

मुंगेर : बच्चे के मौत के बाद बुधवार को बड़ी बाजार स्थित डॉ अनिल ठाकुर के क्लिनिक पर परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा अत्यधिक दवा का डोज देने के कारण बच्चे की मौत हुई है. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामला को शांत कराया.
प्राप्त समाचार के अनुसार बेलन बाजार निवासी हरि शंकर सिंह की पत्नी पिंकी सिंह अपने तीन माह के पुत्र कार्तिक कुमार का इलाज मंगलवार को डॉ अनिल ठाकुर से कराया. जिसके बाद चिकित्सक ने दवा-सूई दिया और बच्चे को रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन बच्चे को घर लेकर चले गये और बुधवार को बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां चिकित्सक ने बच्चों को प्राइवेट में इलाज कराने को कहा. बच्चे को लेकर परिजन पुन: डॉ अनिल ठाकुर के क्लिनिक पर पहुंच गये.
जहां बच्चे की मौत हो गयी. जिसके बाद इलाज कराने आये परिजनों ने क्लिनिक में हंगामा शुरू कर दिया. जिसके कारण बड़ी बाजार में लोगों की भीड़ लग गयी. चिकित्सक व कर्मचारी क्लिनिक छोड़ कर निकल गये. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. परिजनों का आरोप है कि बच्चे को सिर्फ सर्दी-खांसी था. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि दवा के अत्यधिक डोज के कारण बच्चे की स्थिति बिगड़ गयी और बच्चे की मौत हो गयी. परिजन पुलिस के समक्ष चिकित्सक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें