मुंगेर : बिहुला-विषहरी पूजा पर शहर से गांव तक विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ जहां श्रद्धालुओं ने माता विषहरी की पूजा अर्चना कर अपने परिवार पर सदैव कृपा बनाये रखने की कामना की़ वहीं लोगों ने देर शाम तक जम कर मेले का भी लुत्फ उठाया़ बिहुला-विषहरी की पूजा शहर के रायसर, मनसरी तल्ले, गुलजार पोखर, बड़ी बाजार, लल्लू पोखर, भगतचौकी, पाटम, महमदा सहित कई जगहों धूमधाम से मनायी जा रही है. इस पूजा समारोह में सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने विभिन्न विषहरी मंदिरों में जा कर माता विषहरी की पूजा-अर्चना की तथा माता से सदैव कृपा बनाये रखने की मन्नते मांगी़
भक्तों द्वारा माता विषहरी को दूध-लावा का भोग भी चढ़ाया गया़ कई मंदिरों में महिलाओं के सूमह द्वारा माता विषहरी के गीत गाये जा रहे थे़ जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया़ वहीं शाम होते ही रंग-बिरंगी रौशनी से पूजा पंडाल जगमाने लगा़ लोग अपने परिवारों के साथ मेले में पहुंचे तथा जम कर मेले का लुत्फ भी उठाया़ खास कर बड़ी बाजार में आयोजित मेले में काफी भीड़ होने के कारण लोगों को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया़ देर शाम तक माता विषहरी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही़ इधर असरगंज प्रखंड में बिहुला बिषहरी की भक्ति में चप्पा-चप्पा डूबा हुआ है. बीते 3 दिनों से भक्ति पूर्ण माहौल में बिहुला विषहरी की पूजा मनाया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी बिहुला स्थान, नई बिहुला स्थान, बिषहरी स्थान विक्रमपुर एवं मासूम गंज स्थित बिहुला मंदिर में बिहुला विषहरी की पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिरों की आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गुरुवार की रात्रि बिहुला विषहरी की शादी एवं सर्पदंश के पश्चात दूसरे दिन शुक्रवार को बिहुला विषहरी के दर्शन को लेकर मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.