13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दें अच्छी शिक्षा

शिक्षकों को सदैव अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए और बेहतर शिक्षा के परिणाम के बारे में सोचना चाहिए. त्याग और समर्पण करने वाले शिक्षक आज भी समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं. मुंगेर : सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज मुंगेर के सभागार में शुक्रवार को तीन दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन प्रारंभ हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन […]

शिक्षकों को सदैव अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए और बेहतर शिक्षा के परिणाम के बारे में सोचना चाहिए. त्याग और समर्पण करने वाले शिक्षक आज भी समाज में सम्मान प्राप्त करते हैं.

मुंगेर : सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज मुंगेर के सभागार में शुक्रवार को तीन दिवसीय विभागीय आचार्य सम्मेलन प्रारंभ हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रधानाचार्य नंद किशोर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री कमल किशोर सिन्हा, उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री दिवाकर घोष, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद, प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष निर्मल जालान व विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
प्रदेश सचिव अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में तीन सूत्रों पर कार्य करती है प्रयोग, संस्कार व समाज प्रबोधन. श्रद्धा के साथ प्राप्त शिक्षा आने वाली पीढ़ी को देकर ही हम उऋण हो सकते हैं और समाज के कल्याण के लिए कार्य करते हैं. नंद किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षक को सदैव अपने आचरण पर ध्यान देना चाहिए और बेहतर शिक्षा के परिणाम के बारे में सोचना चाहिए. त्याग और समर्पण करने वाले शिक्षक आज भी सम्मान प्राप्त करते हैं.
संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने कहा कि विद्या भारती एक विशिष्ट उद्देश्य को लेकर पूरे देश में कार्य कर रही है. श्रेष्ठ आचार्य और आचार्या की तपस्या का फल है कि इस क्षेत्र में निरंतर अच्छे कार्य हो रहे हैं. यह केवल डिग्री देने वाला विद्यालय नहीं बल्कि संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने वाला संस्थान है. मुंगेर के विभाग प्रमुख सह प्रदेश सह-सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में बिहार के दोनों समितियों के सभी पदाधिकारी, विभाग प्रमुख, मुंगेर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य-आचार्या उपस्थित थे. इस मौके पर मुंगेर के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के ऐसे प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे जिन्हें शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया. जिसमें फिलिप उच्च विद्यालय बरियारपुर के प्रधानाचार्य नंद किशोर सिंह, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर की वीणा कुमारी, टाउन स्कूल के अरविंद कुमार चौधरी, मॉडल स्कूल के शंभु प्रसाद, जिला स्कूल के मो इस्माइल एवं डीएवी जमालपुर के एस भुजबल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें