19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

नेपाली नागरिक ने दूतावास में की शिकायत मुंगेर : मुंगेर पुलिस की प्रताड़ना से परेशान नेपाली नागरिक प्रेम प्रसाद ओली ने नेपाल दूतावास में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस पर न सिर्फ दुर्व्यवहार करने, बल्कि मोबाइल व 15 हजार रुपये भी लूटने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार […]

नेपाली नागरिक ने दूतावास में की शिकायत

मुंगेर : मुंगेर पुलिस की प्रताड़ना से परेशान नेपाली नागरिक प्रेम प्रसाद ओली ने नेपाल दूतावास में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस पर न सिर्फ दुर्व्यवहार करने, बल्कि मोबाइल व 15 हजार रुपये भी लूटने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी. नेपाल के जिला झापा,
अंचल मेची वार्ड नंबर 15 के निवासी प्रेम प्रसाद ओली ने दूतावास के साथ ही डीआइजी, डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजा है. इसमें उसने कहा कि कहा कि विगत 14 जुलाई को वह नेपाल से अपने बहन भक्ति देवी के ससुराल मुंगेर के बरियारपुर
मुंगेर पुलिस पर…
प्रखंड के आशा टोला आया. रात में खाना खा कर पूरा परिवार सोने चला गया. तभी एससीएसटी थाना प्रभारी मुकेश कुमार व जमालपुर थाना प्रभारी विश्वबंधु घर पर पहुंचे और अपशब्द बोलते हुए घर की तलाशी प्रारंभ कर दी. तलाशी के क्रम में वे लोग घर के सभी सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. उनलोगों ने मेरे बैग की तलाशी ली और दो मोबाइल, पासपोर्ट, दो पैन ड्राइव, नागरिकता प्रमाण पत्र व 15 हजार रुपये जब्त कर मेरे बहनोई एवं भांजा को उठा कर लेते चले गये.
कारण पूछने पर सीधे गोली मारने की धमकी देते थे. मैं दूसरे देश का था, इसलिए डर गया. सुबह गांव के ही लोग के साथ बरियारपुर व नयारामनगर थाना जाकर पूछा, तो दोनों थाने की ओर से बताया गया कि उनलोगों को कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद फोन पर भांजा से बात हुई, तो पता चला कि एससी-एसटी थाना में उन दोनों को रखा गया है.
15 जुलाई की शाम आठ बजे दोनों को छोड़ दिया गया और उसके मार्फत मेरा पासपोर्ट, नागरिकता प्रमाण पत्र व एक मोबाइल वापस भेज दिया गया. लेकिन, जे-7 प्राइम मोबाइल, 15 हजार रुपये व पैन ड्राइव वापस नहीं दिया गया. तब मैंने एससी-एससी थानाध्यक्ष को कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में केस कर दूंगा. तब उन्होंने कहा कि दो दिन बाद जांच कर समान वापस कर दूंगा, लेकिन अब तक सामान वापस नहीं किया. उन्होंने दूतावास से ऐसे भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला अभी तक नहीं आया है. वे स्वयं अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करायेंगे कि आखिर क्या मामला है. दोषियों पर कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें