मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर दो मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया तथा दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया़ जिसमें एक हथियार तस्कर तथा एक मिनी गन फैक्टरी संचालक शामिल है़
पुलिस ने छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण तथा पिस्टल बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुरुवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जापुर बरदह गांव में हथियार की डील होने वाली है़ जिस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने छापेमारी दल को गठित किया़ छापेमारी के दौरान मिर्जापुर गांव निवासी मो आबीद के पुत्र मो शाकिम तथा तौफिर गांव निवासी लड्डू लाल के पुत्र बिट्टू कुमार को धर-दबोचा गया. मो. शाकिब के पास से एक पिस्टल,
दो मैग्जिन तथा स्प्रिंग मिला, वहीं बिट्टू के पास से दो पिस्टल, दो मैग्जिन, दो अर्द्धनिर्मित पिस्टल व मैग्जिन बरामद हुआ़ पूछे जाने के बाद बिट्टू ने बताया कि उसे यह सब तौफिर गांव निवासी भरत कुमार ने उपलब्ध कराया है़ छापेमारी टीम जब भरत के घर पहुंची तो वह पुलिस के आने की भनक लगते ही घर से फरार हो गया़