19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के सामान के साथ चार गिरफ्तार

जमालपुर : जमालपुर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए अब जमालपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई है. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा रामपुर सहित कई अन्य स्थानों के करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की […]

जमालपुर : जमालपुर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटना को देखते हुए अब जमालपुर थाना पुलिस सक्रिय हुई है. बताया जाता है कि पुलिस द्वारा रामपुर सहित कई अन्य स्थानों के करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गई है,

परंतु बताया जाता है कि पिछले मंगलवार की रात्रि बड़ी दौलतपुर क्षेत्र में एक रेलकर्मी के घर लाखों की चोरी के बाद पुलिस ने ऐसी कार्रवाई की है. यह भी बताया जाता है कि संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है और चोरी गई कई सामग्रियों को भी बरामद कर लिया गया है. हिरासत में लिए गये आरोपितों से पूछताछ के आधार पर कई अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जाती रही. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दौलतपुर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हुई है. इस क्रम ने चोरों के गिरोह ने भारतीय जीवन बीमा निगम के एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी के मकान में और एक मिनी स्टोर में भी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रखी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें