मुंगेर : मुंगेर और जमालपुर शहरी क्षेत्र में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिंदल इंफोटेक द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य मंथर गति से जारी है. इसके तहत मुंगेर की सड़कों को तोड़ कर पाइप बिछाया जा रहा है. राहगीरों व वाहन चालकों को भी भारी परेशानी हो रही है. ऐसे ही एक मामले में गुरुवार को कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नवटोलिया विंदवाड़ा के निकट जिंदल द्वारा तोड़े गये सड़क के गड्ढे में फंस कर एक ट्रक पलटते-पलटते बचा.
दरअसल मुंगेर-जमालपुर मुख्य सड़क मार्ग पर भी पाइप के लिए खोदी गयी सड़क को ठीक से भरा नहीं गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक संख्या बीआर-46 जी 1236 मुंगेर से जमालपुर की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जमालपुर से मुंगेर की ओर आ रहा था, जिसे बचाने के क्रम में ड्राइवर कुलदीप यादव ने ट्रक को साइड किया. एकाएक उसका अगला पूरा चक्का मिट्टी में धंस गया तथा पीछे का भाग उठ गया. यदि ड्राइवर समय पर ब्रेक नहीं लगा पाता तो ट्रक उलट कर पास के रिहायशी मकान पर गिर जाता. धन-जन की भारी हानि से इनकार नहीं किया जा सकता था. लोगों ने मिट्टी की ठीक से भराई की मांग की है.