सफलता. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, मुंगेर व लखीसराय जिले में हुई छापेमारी
Advertisement
आठ चारपहिया वाहन जब्त, तीन गिरफ्तार
सफलता. अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, मुंगेर व लखीसराय जिले में हुई छापेमारी मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन किया. यह गिरोह लग्जरी चार चक्का वाहनों की चोरी व उसकी बिक्री का धंधा करता था. पुलिस ने मुंगेर व लखीसराय जिले में छापेमारी कर चोर गिरोह के […]
मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने रविवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन किया. यह गिरोह लग्जरी चार चक्का वाहनों की चोरी व उसकी बिक्री का धंधा करता था. पुलिस ने मुंगेर व लखीसराय जिले में छापेमारी कर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से आठ बेलेरो, विक्टा एवं मार्शल वाहन को जब्त किया है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हेमजापुर ओपी क्षेत्र के सुंदरपुर गांव निवासी राकेश कुमार चोरी के चार चक्का वाहनों का खरीद-बिक्री का कारोबार करता है. पुलिस टीम रविवार को सुंदरपुर बगीचा में राकेश कुमार के बथान पर छापेमारी करने पहुंची तो एक युवक भागने लगा.
पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा. गिरफ्तार युवक राकेश कुमार निकला. उसकी पुलिस को तलाश थी. पुलिस ने उसके कब्जे से चार वाहन सुमो विक्टा, सुमो गोल्ड, बोलेरो जब्त किया. राकेश के बयान पर लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी संतोष कुमार को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया. मेदनीचौकी के माणिकपुर में छापेमारी की, जहां से कई वाहन जब्त किये गये. पुलिस ने वहां से भी एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि कुछ लोग चोरी के वाहन लेकर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये. पुलिस ने जिन वाहनों को जब्त किया है. उसमें से एक लाल रंग की विक्टा पर बिहार सरकार, प्रखंड ग्रामीण विकास पदाधिकारी बांका लिखा हुआ है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गिरोह द्वारा दूसरे राज्यों से वाहन चोरी कर मुंगेर व लखीसराय में छिपा कर रखा जाता था, जिसका चेचिस नंबर बदल दिया जाता था तथा गलत नंबर डाल कर उसका कागजात तैयार कर बेच दिया जाता था. जो भी वाहन पुलिस ने जब्त किया, उसका नंबर दूसरे राज्य का है. वैसे पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement