मुंगेर : नगर निगम कार्यालय के तीनों गेट पर 11वें दिन शुक्रवार को भी तालाबंदी जारी रही. नगर निगम के सेव निवृत्त कर्मचारियों ने गेट के सामने बैठ कर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रखा, जिसका नेतृत्व ब्रह्मदेव मंडल कर रहे हैं.
मौके पर अमर राय, विजय साह, विश्वनाथ राउत, वीरो सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, कैलाश मंडल, देबन ठाकुर, महेंद्र मंडल, प्रेमा देवी, गीता देवी, सुनैना देवी, पुतुल देवी, रुणा देवी, नजमा खातुन सहित दर्जनों सेवा निवृत्त कर्मचारी मौजूद थे़