मुंगेर : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा 11 जून को मुंगेर के 15 कॉलेज व विद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केंद्र पर आइटीआइ कैट प्रवेश प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. परीक्षा को कदाचार मुक्त और सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़े प्रबंध किये गये है. जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश भी जारी कर दिया है.
जिसमें परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था संधारण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए एडीएम ईश्वर चंद्र शर्मा को सहायक जोनल कॉर्डिनेटर बनाया गया है. सभी केंद्रों पर ऑब्जर्वर सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये है और परीक्षा केंद्रों को 5 जोन में विभक्त करते हुए जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थायी जिला नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी, सुरक्षा बल व मेडिकल टीम प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक 100 परीक्षार्थी पर एक वीडियो कैमरा रखा जाय और उसका सीडी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाये.