7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा लेकर शराब छोड़ने के मामले दो पुलिसकर्मी पर प्राथमिकी, गिरफ्तार

पैसा लेकर शराब छोड़ने के मामले को लेकर सोमवार की शाम ढाका थाना में पदस्थापित दो पुलिस वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सिकरहना. पैसा लेकर शराब छोड़ने के मामले को लेकर सोमवार की शाम ढाका थाना में पदस्थापित दो पुलिस वालों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार वालें के नाम अनिल कुमार एवं नीरज कुमार यादव बताए गए हैं. तलाशी के दौरान दोनों के पास से 19 हजार रुपये बरामद हुआ है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पुलिस वाले सादे ड्रेस में ढाका घोड़ासहन रोड में रक्सा रहीमपुर गांव के समीप सुबह में नेपाल से शराब तस्करी कर ला रहे तस्करों की धड़ पकड़ में लगे हुए थे. इसी दौरान एक शराब तस्कर को शराब के साथ दोनों सिपाहियों ने पकड़ा. कुछ देर बाद रुपये लेकर शराब एवं शराब तस्कर को छोड़ दिया. किसी ने इस घटना क्रम की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी को दी. वरीय अधिकारी के आदेश पर ढाका थाना में पदस्थापित परि. पुअनि अमरजीत कुमार सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे तो दोनों सिपाही अनिल एवं नीरज से भेंट हो गयी. दोनों सादी वर्दी में वहां खड़े थे. यहां खड़ा होने का कारण पूछते हुए दोनों की तलाशी ली गयी तो पॉकेट से 19 हजार रुपये बरामद हुआ. जिसके बाद दोनों सिपाहियों को थाना लाया गया तथा पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में परि०पुअनि अमरजीत कुमार के बयान पर दोनों सिपाहियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा जाएगा. डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या मामला सत्य दिखाई दे रहा है.दोनों सिपाहियों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें