बेनीपट्टी. प्रखंड के नवकरही पंचायत भवन परिसर में बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर आयोजित हुई. जिसमें विभिन्न विभाग के अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आमजनों ने भाग लिया. शिविर में विभिन्न तरह के जनसमस्याओं को सुनकर उसकी जांच की गयी. समाधान करने का भरोसा दिलाया. मौजूद लोगों ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, नल जल योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन करवाने, राशनकार्ड से वंचित लोगों को राशनकार्ड मुहैया कराने, सात निश्चय योजना का कार्यान्वयन कराने, कृषि योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों को देने, स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था को दुरुस्त करने, शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने, मनरेगा योजनाओं में बरती जा रही गड़बड़ी की जांच कर कार्रवाई करने, शौचालय व दाखिल खारिज के मामलों को सुगम व सरल बनाकर निष्पादन करने में तेजी लाने, पीडीएस को पारदर्शी बनाने एवं पीएम आवास योजना का लाभ देने व आवास सर्वेक्षण तथा जियो टैग के नाम पर की जा रही सभी तरह की गड़बड़ियों की बारीकी से जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. अधिकारियों ने सभी जनसमस्याओं को सुनकर उसका समाधान करने और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई का अनुशंसा किये जाने का आश्वासन संबंधित शिकायतकर्ताओं को दिया. बीडीओ महेश्वर पंडित ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के अंतर्गत वैसे लोग जो कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ से वंचित है, वें एक सप्ताह के अंदर आवेदन कर उसका एक प्रति पंचायत या प्रखंड कार्यालय में जमा करायें. ताकि आगे की प्रक्रिया की जा सके. मौके पर सीओ धर्मदेव चौधरी, बीपीआरओ मधुकर कुमार, आरडीओ सह प्रभारी बीइओ अकरम नजफी, बीएओ नौशाद अहमद, मुखिया राम संजीवन यादव, पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी, सन्नी कुमार, तकनीकी सहायक खुशबू कुमारी, सरपंच देवचंद्र सिंह, आवास सहायक अमित कुमार व कार्यपालक सहायक नवल चौधरी सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है