11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 12 पुरुष पार्षद ही चुन कर आये

चार अनुभवी पार्षदों से सीख लेंगे 26 नये पार्षद मधुबनी : नगर परिषद का चुनाव परिणाम अब सामने आ गया है. इसमें तीस वार्ड में से मात्र चार पर ही पुराने व अनुभवी चेहरों ने जीत हासिल की है. अधिकतर नये चेहरे हैं. हालांकि कुछ ऐसे चेहरे जरूर हैं जो पहले से राजनीति का अपरोक्ष […]

चार अनुभवी पार्षदों से सीख लेंगे 26 नये पार्षद

मधुबनी : नगर परिषद का चुनाव परिणाम अब सामने आ गया है. इसमें तीस वार्ड में से मात्र चार पर ही पुराने व अनुभवी चेहरों ने जीत हासिल की है. अधिकतर नये चेहरे हैं. हालांकि कुछ ऐसे चेहरे जरूर हैं जो पहले से राजनीति का अपरोक्ष रूप से हिस्सा रहे हैं. कुछ ऐसे पार्षद भी चुन कर आये हैं जिनकी पत्नी इससे पूर्व पार्षद थी. पर बतौर बोर्ड की बैठक में 26 नये चेहरे ही बैठेंगे. इन 26 पार्षदों को संभालने की जिम्मेदारी तजुर्बेकार चार पार्षदों की होगी.
खालिद अनवर : निवर्तमान मुख्य पार्षद खालिद अनवर बीते चार बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं. साल 2002 से 2007 तक बोर्ड के उप मुख्य पार्षद एवं 2012 से 2017 तक मुख्य पार्षद के रूप में भी कार्य का निर्वहन किया है. बताते हैं कि पंद्रह सालों से नप में काम किया है. लोगों के सुख दुख में साथ रहे हैं. कहते है कि बतौर मुख्य पार्षद उन्हें सभी का सहयोग मिला. सभी पार्षदों के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा. कहा है कि अभी भी शहर का मात्र 20 फीसदी ही विकास किया गया है. 80 फीसदी काम बांकी है. इसे पूरा करना चुनौती होगा.
दूसरे अनुभवी पार्षद सुभाष चंद्र मिश्रा हैं. ये भी लगातार चार बार से जीत रहे हैं. बताते हैं कि यदि पार्षद जनता के जरूरत व उनकी आवश्यकता को समझें और केवल अपने वार्ड की समस्याओं के निदान की पहल करें तो हर हाल में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा. जनता को काम चाहिए. नाम और जातिवाद अब चुनाव में कोई मायने नहीं रखता. बताते हैं कि बीते पंद्रह सालों से वे जनता के सेवक के रूप में काम किये हैं. विरोधी होना तो लोकतंत्र की एक सामान्य बातें हैं. यदि विरोधी नहीं होगा तो सही तरीके से काम भी नहीं हो सकेगा.
वहीं वार्ड एक से जयशंकर साह भी जीत का हैट्रिक लगा चुके हैं. अनुभवी वार्ड पार्षद में ये भी हैं. वे बताते हैं कि वे जिस वार्ड से चुनाव जीतते आये हैं वहां दिन में लोग नहीं जाते थे. पर अब सूरत बदल गयी है.
वार्ड चौदह से सुनीता देवी, लगातार जीती हैं. कहा कि महिलाओं को अपने अनुभव से अवगत कराती रहेंगी.
कहीं भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है. समस्याओं का निदान हो जाये तो जनता आपके साथ होती है. जीत का मूल मंत्र ही यही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें