27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह कर्मियों पर होगी प्राथमिकी

मधुबनीः आसन्न लोक सभा के तिथि की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक महकमा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. चुनाव को संपन्न कराने के लिए विभिन्न तरह के 16 कोषांगों का गठन जिलाधिकारी स्तर पर कर दिया गया है. जिले के दो लोक सभा क्षेत्रों मधुबनी एवं झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में आगामी 30 […]

मधुबनीः आसन्न लोक सभा के तिथि की घोषणा के साथ ही प्रशासनिक महकमा चुनाव की तैयारी में जुट गया है. चुनाव को संपन्न कराने के लिए विभिन्न तरह के 16 कोषांगों का गठन जिलाधिकारी स्तर पर कर दिया गया है. जिले के दो लोक सभा क्षेत्रों मधुबनी एवं झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में आगामी 30 अप्रैल को मतदान होगा. 2 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी एवं 9 अप्रैल तक चलेगी.

नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है. जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन के कार्य में किसी तरह की लापरवाही अथवा शिथिलता बरतने वाले कर्मियों पर एफआइआर दर्ज की जायेगी एवं ऐसे कर्मी को जेल भेजा जायेगा.

स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए प्रतिबद्ध जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने अपने संयुक्त प्रेस बयान में कहा है कि आम निर्वाचन 2014 में आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाय. इसके लिए जिले के सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों को खास निर्देश दिये गये हैं. जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए उत्पाद अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. साथ ही उत्पाद विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि जिले के सरकारी दुकानों में खपत होने वाले शराब के प्रतिदिन की रिपोर्ट की सूची तैयार की जाय. पुलिस अधीक्षक ने नेपाल से सटे सीमावर्ती थाना को हाई अलर्ट पर रखा है ताकि किसी भी तरह के संदेहास्पद व्यक्ति के नेपाल से भारत में प्रवेश की सघन जांच पड़ताल की जा सके. ऐसे अवांछित तत्व जो पूर्व के चुनाव में हो हल्ला अथवा बूथ कैपचरिंग की घटना में संलिप्त पाये गये थे कि गिरफ्तारी के आदेश भी थानाध्यक्षों को दिया गया है. ऐसे अपराधी जो वर्षो से फरार हैं को चुनाव के मद्देनजर गिरफ्तार करने का निर्देश भी पुलिस अधीक्षक ने दिया है. चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान आने वाले वीवीआइपी नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए मानक के अनुरूप सुरक्षा पर भी थानाध्यक्ष को विशेष नसीहत दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें