फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के नरहिया मध्य विद्यालय से मंगलवार को पटना से अपहृत युवक के साथ छह अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार अपहृत की पहचान बक्सर के नीतीश कुमार सिंह के रूप में की गयी है. अपहरणकर्ताओं में मधेपुरा के विकास यादव, डुमरा सीतामढी के रंजनीश कुमार श्रीवास्तव, मधुबनी जिला के अधराठाढी थाना के सुमंत झा, फुलपरास थाना क्षेत्र के रामनगर गांव के धीरज यादव,
बिरेन्द्र यादव, कार चालक अरबिन्द कुमार शर्मा शामिल है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया है कि बक्सर निवासी नितीश कुमार सिंह को पटना से बक्सर आने के क्रम में छह अपहरणकर्ताओं ने करबिगहिया से अपहरण कर लिया और किराये के कार से नरहिया मध्य विद्यालय पर सोमवार की रात रखा.
इसकी जानकारी पुलिस को मंगलवार को हुई तो डीएसपी ने थानाध्यक्ष सनोबर खां सहित अन्य पुलिस के साथ विद्यालय पर छापेमारी कर अपहृत नीतीश कुमार सहित सभी छह अपराधियों को पकड़ लिया. डीएसपी ने संभावना जताते हुए कहा है कि नीतीश कुमार नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले मनोज सिंह गिरोह में काम करता है. इससे संभावना बन रही है कि रुपये के लेन देन को लेकर अपहरणकर्ताओं के साथ विवाद में नीतीश का अपहरण किया गया है. इस बात का खुलासा करने में पुलिस जुटी हुई है. इस बात की जानकारी पटना की पुलिस को भी दे दी गयी है. अपहरणकर्ताओ के द्वारा अपहृत के पिता से नीतीश के वापस करने के एवज में 45 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.