14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से मधुमेह रोगियों का इलाज

मधुबनी : जिले के मधुमेह रोगियों की जांच व उपचार के लिये अब भटकना नहीं होगा और निजी क्लिनिक में अधिक रकम देकर इलाज के नाम पर शोषण भी नहीं हो सकेगा. इसके लिये अस्पताल प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. सदर अस्पताल के ओपीडी के कक्ष संख्या 6 में मधुमेह प्राथमिक उपचार केंद्र […]

मधुबनी : जिले के मधुमेह रोगियों की जांच व उपचार के लिये अब भटकना नहीं होगा और निजी क्लिनिक में अधिक रकम देकर इलाज के नाम पर शोषण भी नहीं हो सकेगा. इसके लिये अस्पताल प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. सदर अस्पताल के ओपीडी के कक्ष संख्या 6 में मधुमेह प्राथमिक उपचार केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा करेंगे. जिसके बाद मधुमेह रोगियों की नि:शुल्क जांच शुरू हो जायेगी.

संचालन में एनएनइफ करेगा सहयोग.भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम एनपीसीडीसीएस (नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रीभेंसन एंड कंट्रोल ऑफ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियों वास्क्यूलर डीजीज एंड स्ट्रोक) के तहत मधुमेह नियंत्रण को सफलता पूर्वक संचालन के लिए सहयोगी संस्था नोवो नार्डिस्क एजुकेशन फॉउंडेशन सहयोग करेगी.
रोगियों को मिलेगा पहचान पत्र
मधुमेह रोगियों को अब कार्ड दिया जायेगा. इससे यह पहचान हो सकेगा कि जिले में मधुमेह रोगियों की सही संख्या कितनी है. मधुमेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए आने वाले मधुमेह रोगियों को मधुमेह पुस्तिका, ओसीआर फॉर्म, डायट चार्ट, रिपोर्ट कार्ड व पहचान पत्र दिया जाएगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंजीकरण व उपचार एवं परामर्श किया जाएगा. रोगियों को दिये जाने वाले पहचान पत्र प्लास्टिक कवर में दिया जायेगा.
रोगियों की संख्या का आकलन
सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि मधुमेह नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मधुमेह रोगियों को हर सुविधा केंद्र पर मुहैया कराया
जायेगा. इसके साथ ही जिले के मधुमेह रोगियों की संख्या का भी आकलन किया जायेगा.
खुलेगा प्राथमिक उपचार केंद्र
मधुमेह प्राथमिक उपचार केंद्र सदर अस्पताल के ओपीडी के कक्ष संख्या 06 में खोला जायेगा. इसके लिए वैसे चिकित्सक व पारामेडिकल कर्मी जो इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित हुए है या होंगे वही ऐसे रोगियों की जांच करेंगे. इसके साथ ही एनएनइएफ के कर्मी भी इसमें उपस्थित होंगे.
सदर अस्पताल में उपचार केंद्र का आज होगा उद्घाटन
निशुल्क जांच की िमलेगी सुविधा
रोगियों काे दी जायेगी विशेष सुविधा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें