मधुबनी : जिला जदयू कार्यालय में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, सूबे के पंचायती राज मंत्री कपिल देव कामत, विधायक लक्ष्मेश्वर राय के समक्ष दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इसमें कई पूर्व में दूसरे पार्टी के सदस्य रह चुके है. जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालों में रहिका व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी, अमरजीत सिंह, लोजपा अतिपिछड़ा संघ के जिलाध्यक्ष रामभरोष राय मुख्य है. इसके अलावे सीपीआइ के कपिलदेव राय, रामशंकर राय,
बसंत मंडल, कमलेश मंडल, दिव्या महतो, मो. मोस्तकीम , सूरज पासवान सहित अन्य जदयू में शामिल हुए. इस मौके पर सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि सूबे में चहुमुंखी विकास हो रहा है. इस कारण लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आस्था बढ़ता जा रहा है. इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम, प्रभात रंजन, प्रफुल ठाकुर, नीरज झा, राजकिशोर साफी, फूलदेव यादव, प्रभुजी झा, विक्रमशीला देवी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.