मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र की बड़ा बाजार में 28 दिसंबर की रात हुए डकैती कांड का खुलासा नगर थाना की पुलिस ने किया है. डाका कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. उक्त जानकारी नगर थाना पर रविवार को हुए प्रेस वार्ता में डीएसपी सदर कुमार इंद्र प्रकाश ने दी. श्री प्रकाश ने बताया कि डकैती में गृहस्वामी भगवान माधव के घर के एकनाथ पवार एवं शेखपुरा से एक अपराधी दयानंद बिंद की गिरफ्तारी हुई है. उनके पास से डकैती के दौरान प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया है. साथ ही डकैती में प्रयुक्त गाड़ी की पहचान भी कर ली गई है.
Advertisement
दो डकैत गिरफ्तार सरगना पकड़ से दूर
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र की बड़ा बाजार में 28 दिसंबर की रात हुए डकैती कांड का खुलासा नगर थाना की पुलिस ने किया है. डाका कांड में शामिल दो अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी पुलिस ने की है. उक्त जानकारी नगर थाना पर रविवार को हुए प्रेस वार्ता में डीएसपी सदर कुमार इंद्र प्रकाश ने […]
सरगना पकड़ से दूर .
डकैती में शामिल 5 से 7 अपराधियों में अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी अभियुक्त सूरज चौहान की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. वह राज्य से बाहर भागा हुआ है. हालांकि डकैती के दौरान हुए गहने की लूट की बरामदगी नहीं हो पाई है. एक नाथ पवार की गिरफ्तारी भगवान जाधव के घर से हुई है. जबकि दयानंद बिंद की गिरफ्तारी शेखपुरा जिला मुख्यालय से हुई. प्रेस वार्ता में एसडीओ सदर शाहिद परवेज नगर थाना निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, अवर निरीक्षक मनोज कुमार,धीरज कुमार एवं रमानंद सिंह मौजूद थे.
बड़ा बाजार डाका कांड का खुलासा
आधे दर्जन अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार राउत पट्टी में 28 दिसंबर की रात करीब आधे दर्जन की संख्या में आये अपराधियों ने भगवान यादव घर में डाकेजनी की थी. इस दौरान अपराधियों ने भगवान यादव के पत्नी, 10 साल के बेटे समेत दो अन्य सहयोगियों के हाथ पैर बांध दिये और आलमारी में रखे तीस हजार नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिये थे. डकैती की घटना रात में लगभग ढाई बजे हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement