24 रन से जीता फाइनल मुकाबला
Advertisement
धरहरा की टीम का ट्राफी पर कब्जा
24 रन से जीता फाइनल मुकाबला मधुबनी : ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उसे निखारने की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी तो यहां के बच्चे देश दुनिया में गावं का नाम रोशन करेंगे. ये बाते बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश गुप्ता ने कही. आर्यन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में […]
मधुबनी : ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उसे निखारने की प्रतिभा निखर कर सामने आयेगी तो यहां के बच्चे देश दुनिया में गावं का नाम रोशन करेंगे. ये बाते बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी दिनेश गुप्ता ने कही. आर्यन क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में डूबटौना गावं में डे-नाइट टी-20 क्रिकेट मैच में विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुए उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन से खेल को बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले धरहरा एवं बेलहि नेपाल के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. टॉस बेलहि के कप्तान ने जीता एवं फिल्डिंग करने का निर्णय लिया.
धरहरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 142 रन जवाब में बेलहि की टीम 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 118 रन बनाये. धरहरा की टीम 24 रन से मैच जीत कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. मौके पर पूर्व मुखिया फुल कुमार भिंडरवार, मो. रजाउल्ला, मो. अरशद, मो. परवेज, जीवछ बनरैत, राजीव, संजीव, प्यारे लाल भारती, रमण श्रवण, शिवशंकर तरुण सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
शिक्षक नियोजन में दोहरी नीति अपनाने का आरोप. मधुबनी. टीइटी-सीटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की बैठक अध्यक्ष मदन कुमार यादव की अध्यक्षता में वाट्सन स्कूल के प्रांगण में हुई. वक्ताओं ने नियोजन प्रक्रिया में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गलत बहाली प्रक्रिया के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर बेरोजगार घूम रहे हैं.
जबकि विद्यालयों में शिक्षकों का अभाव है. दूसरी ओर अभ्यर्थियों द्वारा बहाली की मांग की जाती है उन पर लाठी बरसाया जाता है. अगर शीघ्र नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं अपनाई गयी तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. मौके पर पवन कुमार, रघुवीर नारायण, गजेंद्र कुमार यादव, टेकनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह, मोहम्मद नुलउल्लाह नूर, दिनेश कुमार यादव, महेश प्रसाद, निरंजन कुमार, पुरेंद्र कुमार सिंह, लाल बाबू साह, मृत्युंजय कुमार सिंह, रवींद्र कुमार शरण, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement