7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम उत्पाद को मिलेगा बाजार

12 दिवसीय मेले में पांच हजार से अधिक उत्पादों का लगेगा स्टॉल मधुबनी : रेशम-बुनकर के उत्पाद को बिचौलिये से दूर करने की पहल की जा रही है. अब ये बुनकर अपने उत्पादों को सीधे तौर पर बाजार में बेच सकेंगे. इसके लिये रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा शहर के टाउन क्लब मैदान में […]

12 दिवसीय मेले में पांच हजार से अधिक उत्पादों का लगेगा स्टॉल

मधुबनी : रेशम-बुनकर के उत्पाद को बिचौलिये से दूर करने की पहल की जा रही है. अब ये बुनकर अपने उत्पादों को सीधे तौर पर बाजार में बेच सकेंगे. इसके लिये रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ द्वारा शहर के टाउन क्लब मैदान में राष्ट्रीय व्यापार मेला ”नेशनल एक्सपो ” लगाया जा रहा है. जिसमें 15 राज्य के हतकरघा, रेशम बुनकर, कुटीर गृह उद्योग तथा हस्तशिल्प से जुड़े समानो का बिक्री किया जाएगा. यह जानकारी संघ के प्रदेश समन्वयक शब्बीर अहमद ने मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी. अहमद ने कहा कि इस व्यापार मेला में 100 से ज्यादा स्टाल लगाया जाएगा.
वैसे कलाकार जो अपना सामन विचौलिया के माध्यम से बेचते हैं वह सीधे ग्राहक के हाथ से सामान बेचेंगे. इस मेला में ग्रामीण और शहरी परिवेश की उपयोगी वस्तुओं के आलावा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, परदा, बेडसीट, रजाई, इलैक्ट्रॉनिक समान, सुट, काशमीरी, पसमीना, शॉल सहित करीब पांच हजार से अधिक उत्पाद का बिक्री होगा. वहीं संघ के जनसंर्पक अधिकारी ऋषि राज सिंह ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य मेले के आयोजन के माध्यम से कुटीर उद्योगो, बुनकरों, व्यापारियों, उद्यमियों तथा उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर विस्तृत बाजार उपलब्ध कराना है.
इंट्री को लगेगा टिकट
मेले में इंट्री टिकट लेने वालों के लिए मेले के अंतिम दिन लक्की ड्रा निकाल कर पांच व्यक्तियों को पुरस्कार दिया जाएगा. प्रथम पुरस्कार में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में फ्रीज,तृतीय पुरस्कार में एलइडी टीवी, चतुर्थ पुरस्कार कुलर तथा पांचवा पुरस्कार रोटी मेकर दिया जाएगा. साथ ही शाम में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. मेला का उद्घाटन 9 फरवरी को किया जाएगा. प्रेस वार्ता में आंतरिक प्रशासनिक अधिकारी तिलक टेका भी थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें