फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के धर्मडीहा पंचायत के लकसेना गांव मे बुधवार की रात घर का ताला तोड़ कर दो गृहस्वामी के घर में चोरी की घटना का अंजाम चोरों ने दिया . घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष सनोवर खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो गृहस्वामियो से बयान लेकर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया. गृहस्वामी रामप्रसाद यादव ने बताया कि घर के मेन गेट का ताला काट कर चोरों के द्वारा सोना चांदी सहित एक लाख रुपये की कीमत का समान चोरी कर ली गयी.
वही दूसरे गृहस्वामी रामप्रकाश मंडल ने बताया कि उनके घर से बक्शा में रखे कीमती साड़ी व बीस हजार रूपये का समान चोरी कर लिया गया और बक्शा को खेत मे छोड़ दिया गया. सुबह उठने पर घर में ताला टूटा देखकर गृहस्वामियों ने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर गृहस्वामियों के बयान के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है .