मधुबनी : तापमान में पिछले तीन दिन से लगातार गिरावट हो रही है. ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लोग सुबह देर से अपने घर से निकलते हैं. अब ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव लोग जलाने लगे हैं. हालांकि अब तक प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. और ना ही कहीं पर फुटपाथ पर रहने वालों या रिक्शा ठेला चालकों के लिये रैन बसेरा की व्यवस्था नहीं हो सकी है.
सोमवार को दूसरे दिन भी सूर्यदेव की लुका छिपी का खेल जारी रहा. दोपहर में कुछ देर के लिये सूर्यदेव निकले. पर इसमें गरमी नहीं थी. कुछ देर बाद ही बादल ने सूर्य को अपने आगोश में ले लिया. इधर तापमान में गिरावट होने के साथ ही विभिन्न बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो गया है. बच्चों में निमोनिया एवं बुजुर्ग में दमा एवं उच्च रक्तचाप की अधिक परेशानी बढ़ गयी है. अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला भी बढ़ती जा रही है.