17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 साल पूरा करनेवाले अधिवक्ता सम्मानित

कार्यक्रम. अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मधुबनी : देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के जयंती को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम मुख्य अतिथि ने प्रधान न्यायाधीश नजरे इमाम अंसारी एवं प्रथम एडीजे वीके पांडेय ने कार्यक्रम को […]

कार्यक्रम. अधिवक्ता दिवस के रूप में मनी डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जयंती

मधुबनी : देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के जयंती को जिला अधिवक्ता संघ द्वारा अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम मुख्य अतिथि ने प्रधान न्यायाधीश नजरे इमाम अंसारी एवं प्रथम एडीजे वीके पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डा. राजेंद्र प्रसाद का योगदान स्वतंत्रता संग्राम में सराहनीय रहा है. वे महात्मा गांधी के साथ मिलकर देश को स्वतंत्रता दिलाया. इससे पहले देश रत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर मुख्य अतिथि प्रथम एडीजे वीके पांडेय, प्रधान न्यायाधीश नजरे इमाम अंसारी, द्वितीय एडीजे हसीबुल्ला अंसारी, एडीजे सप्तम, प्रभात कुमार सिन्हा, जिला संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंहा, वरीय अधिवक्ता महेंद्र मिश्र द्वारा फुल अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
पुस्तकालय के लिये दिया दो लाख का चेक . इसी प्रकार स्व. रघुनंदन मिश्र उर्फ हीरा बाबू के घर पर बने पुस्तकालय की पुस्तकों को हीरा बाबू के पुत्र अवकाश प्राप्त बिहार प्रशासनिक सेवा शंभुनाथ मिश्र ने जिला अधिवक्ता संघ के पुस्तकालय में दान दी. साथ ही संघ पुस्तकालय को बनाने के लिए दो लाख रुपये का चेक भी दिया. वरीय अधिवक्ता कमल नारायण यादव, महेंद्र मिश्र, दीनानाथ यादव, अशोक कुमार ठाकुर, अनुमंडलीय झंझारपुर संघ अध्यक्ष रामफल महतो, बेनीपट्टी अनुमंडलीय संघ अध्यक्ष विनोद कुमार ठाकुर, मंजरूल इस्लाम सहित अन्य ने विचार रखा.
याद किये गये राजेंद्र बाबू. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की 132 वीं जयंती समारोह कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष प्रो. शीतलांबर झा की अध्यक्षता में हुयी. राजेंद्र प्रसाद महान स्वाधीनता सेनानी थे. वह 1930 में नमक सत्याग्रह आंदोलन एवं अंग्रेजों भारत छोड़ों आंदोलन में महात्मा गांधी के निकट आए और लगातार महात्मा गांधी के साथ आंदोलन में रहे. जयंती समारोह में प्रदेश सचिव अमानुल्लाह खान, ज्योती रमण झा बाबा, कृष्णकांत झा गुड्डू, महेंद्र नारायण झा, अजय कुमार अजीत, मनोज कुमार मिश्र सहित कई लोगों ने भाग लिया.
कांग्रेस कार्यालय में भी मनी प्रथम राष्ट्रपति की जयंती
न्यायाधीश ने किया सम्मानित
अधिवक्ता संघ के सदस्य सरफुल इस्लाम खां एवं विनय कुमार मिश्र के वकालत के पचास साल पूरा करने के लिये प्रधान न्यायाधीश नजरे इमाम अंसारी एवं प्रथम एडीजे वीके पांडेय द्वारा पाग व दोपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया. वहीं अधिवक्ता महेंद्र मिश्र, रामदेव प्रसाद सिंह व रामचंद्र सिंहा को वरीय अधिवक्ता कमलनारायण यादव ने माला पहना कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें