अंधराठाढ़ी : थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव में गुरुवार को ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरना गांव निवासी 35 वर्षीय जहांगीर के रूप में की गयी है. स्थानीय थाना पुलिस मृतक की लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है. जानकारी के अनुसार जहांगीर गुरुवार को गीदरगंज गांव के मो कारी के यहां ट्रैक्टर खरीद करने आया था. जब वह गांव पहुंचा तो ट्रैक्टर लेकर अब्दुल हई नाम का चालक खेत जुताई कर रहा था.
मृतक जहांगीर ने पीछे से रोटावेटर पर पैर रख कर ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश की. अचानक संतुलन बिगड़ जाने से वह गिर गया और उसका सर रोटावेटर में फंस कर कट गया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक अब्दुल हई मौके से फरार हो गया. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद लाश को रोटावेटर से बाहर निकाला गया.