लदनियां : प्रखंड के भूतहा व सजमनियां गांव के बीच रिवाल्वर दिखाकर सिपहगिरी निवासी भोगेंद्र यादव से तीस हजार रुपये लूट लिये गये. घटना गुरुवार की देर शाम की है. इस संबंध में श्री यादव ने स्थानीय थाना में शिकायत की है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे जयनगर से रुपये निकालकर अपने घर वापस आ रहे थे,
घात लगाये बैठे अपराधियों ने उन्हे पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी दी और रुपये लूट लिया. श्री यादव ने शनिवार को कार्रवाई के लिए आवेदन थाने को दिया है. जिसमें रामविलास यादव को आरोपित किया गया है. आरोपित श्री यादव का घर सिपहगिरी ही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.