खजौली : दुर्गापूजा के अवसर पर वैष्णवी दुर्गापूजा समिति बेहटा(मैना) के तत्वावधान में बेहटा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया. यूपी एवं बिहार की महिला पहलवानों क्रमश: खुशबू एवं शिवानी के बीच आयोजित दंगल लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा. बिहार की खुशबू ने शिवानी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर जीत दर्ज की.
Advertisement
दंगल में दिखाया दम प्रतियोगिता. 25 जोड़ी से अधिक पहलवानों ने लिया हिस्सा
खजौली : दुर्गापूजा के अवसर पर वैष्णवी दुर्गापूजा समिति बेहटा(मैना) के तत्वावधान में बेहटा दुर्गा मंदिर परिसर में शनिवार को दंगल का आयोजन किया गया. दंगल में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल के राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों ने हिस्सा लिया. यूपी एवं बिहार की महिला पहलवानों क्रमश: खुशबू एवं शिवानी के […]
वहीं दिल्ली के पहलवान रवि एवं बनारस के पहलवान जितेन्द्र तथा एमपी के पहलवान धर्मवीर तथा यूपी के पहलवान मृत्युंजय के बीच आयोजित दंगल भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहा. उपस्थित हजारों दशक बार बार ताली बजाकर पहलवानों की हौसला आफजाई कर रहे थे. जबकि नेपाल के पहलवान गोपाल थापा व यूपी के जितेन्द्र के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला चला. दंगल में इलाहाबाद के शिवाजी, अशोक, राजू, बक्सर के काशी, रितेश,
मेरठ के रवि, सिगार, एमपी के आनन्द आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. इससे पूर्व बीडीओ पुलक कुमार, पुलिस निरीक्षक एस़के़चौबे, थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख दीपक कुमार सिंह, सीओ मो़ मोईनुद्दीन आदि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर दंगल का विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर उपस्थित गणमान्य लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज से विलुप्त हो रही पैराणिक दंगल परंपरा को पुर्नस्थापित करने में मदद मिलेगा. दंगल तन और मन दोनों को स्वस्थ्य रखता है. इस अवसर पर प्रमुख कुमारी उषा, पूर्व जिला पार्षद देव नारायण यादव, जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, राम सागर पासवान, शत्रुघ्न राउत, राजेन्द्र प्रसाद यादव, उपेन्द्र यादव, सतीष कुमार, सुधीर कुमार पटेल अदि उपस्थित थे.
बिहार की खुशबू ने शिवानी को पछाड़ा
दंगल में भाग लेती महिला पहलवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement