7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर लगेंगे 23 अौर सीसीटीवी कैमरे

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ायी जायेगी. रेलवे विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को ले कवायद तेज कर दी है. इसके लिए मधुबनी स्टेशन पर आकर एक टीम ने जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सर्वे कर लिया है. सीसीटीवी के जरिये रेलवे परिसर , स्टेशन प्लेटफॉर्म, सामान्य व […]

मधुबनी : मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ायी जायेगी. रेलवे विभाग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को ले कवायद तेज कर दी है. इसके लिए मधुबनी स्टेशन पर आकर एक टीम ने जगह- जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए सर्वे कर लिया है. सीसीटीवी के जरिये रेलवे परिसर , स्टेशन प्लेटफॉर्म, सामान्य व आरक्षण टिकट घर, वेटिंग हॉल व सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य स्थलों की हर गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. यात्री की सुरक्षा के लिए यह कवायद की जा रही है. हर गतिविधि पर नजर आरपीएफ रखेगी. कैमरे लगने से संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रहेगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. मधुबनी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन तकरीबन 5000 यात्री पहुंचते हैं. दो दर्जन से ज्यादा ट्रेन रुकती है.

वर्तमान में हैं आठ कैमरे
फिलहाल मधुबनी रेलवे स्टेशन पर पहले से ही आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिनमें आरक्षण काउंटर के अंदर , बुकिंग हाल , बुकिंग हाल के गेट, प्लेटफॉर्म एक व एएसएम आॅफिस में लगा है. अब सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता के लिए काफी संख्या में जगह – जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मधुबनी रेलवे स्टेशन पर और करीब 23 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा सकते हैं. इनमें से कुछ कैमरे 360 डिग्री पर घूम सकेंगे. ये कैमरा अत्याधुनिक होंगे . सीसीटीवी कैमरे लग जाने से हर संदिग्ध व्यक्ति पर भी नजर रखी जायेगी. यानी की रेलवे परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी.
यहां लगेगा कैमरा
सीसीटीवी कैमरा स्टेशन के सभी प्लेटफाॅर्म, फुटओवर ब्रिज, सामान्य व आरक्षण टिकट घर, वेटिंग हॉल व सर्कुलेटिंग एरिया, सहित अन्य जगहों पर लगाये जायेंगे. स्टेशन के बाहरी परिसर सहित कोने -कोने सीसीटीवी कैमरे से लौस होंगे. अधिक मात्रा में कैमरे लग जाने से घटना होने पर उद्भेदन में भी काफी सहायक होगी.
सुरक्षा के मद्देनजर व्यवस्था
स्टेशन के चप्पे -चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की जा रही है.
निरंजन झा, स्टेशन अधीक्षक
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर और लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
हर गतिविधि पर आरपीएफ की रहेगी नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें