मधुबनी : शहर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर परिषद प्रशासन ने रात में सफाई व्यवस्था शुरू की गयी है. शहर में लगे कचरा पेटी से कचरा को उठाव कर शहर से बाहर फेंका जाता है. दरअसल नगर परिषद ने कचरा पेटी से कचरे के उठाव के लिए डिफ्यूज कंपेक्टर मशीन युक्त गाड़ी की खरीद की है.
इससे कचरा पेटी से कचरे का उठाव किया जा रहा है. दिन में सफाई के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न होने से रात में सफाई व्यवस्था शुरू की गयी है. इससे सप्ताह में तीन दिन कचरे का उठाव होता है. प्रत्येक सप्ताह बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को कचरे का उठाव किया जाता है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया कि स्वच्छ शहर की परिकल्पना को साकार करने के लिए साफ- सफाई में तेजी लायी है. चूंकि दिन में कचरे के उठाव से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
इसलिए रात में यह व्यवस्था शुरू की है. वहीं मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि शहर में 35 कचरा पेटी लगे हैं. सप्ताह में एक दिन प्रत्येक कचरा पेटी की सफाई की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि घर का कूड़ा कूड़ेदानी में फेंके ताकि स्वच्छ शहर की परिकल्पना साकार होगी. मुख्य पार्षद ने बताया कि दुर्गा पूजा पर्व को लेकर विशेष साफ सफाई शुरू की गयी है.