मधुबनी : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मधवापुर प्रखंड इकाई का चुनाव मध्य विद्यालय साहरघाट के परिसर में स्थानीय कार्यकारी अध्यक्ष मो. वारिस की अध्यक्षता में संपन्न हुई. संघ के जिला अध्यक्ष राजू यादव, प्रधान सचिव पवन कुमार चौधरी एवं प्रवक्ता अंकलित कुमार झा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से मौजूद शिक्षकों द्वारा
प्रखंड इकाई का विधिवत गठन किया गया. जिसमें मो. वारिस अध्यक्ष, संजीव कुमार प्रधान सचिव, कौशल कुमार पासवान कोषाध्यक्ष, अवधेश कुमार राय प्रवक्ता, साधना कुमारी महिला प्रभारी, जगदीश महतो, उपेंद्र कुमार, रेणु कुमारी उपाध्यक्ष तथा रमेश कुमार, अशोक कुमार यादव एवं विजय प्रसाद प्रखंड सचिव पद पर चुने गये. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि इस संघ के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े हर एक समस्या का समाधान किया जायेगा.