बेनीपट्टी, मधुबनीः थाना क्षेत्र के मेघवन गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर 65 वर्षीय चंद्रिका यादव को जिंदा जला कर हत्या कर दी गयी. इससे गांव में दहशत व भय का माहौल है. पुलिस गांव में लोगों से बात कर माहौल को शांत करने में जुटी है.
घटना को लेकर मृतक के पुत्र फेकन यादव के बयान पर गांव के सात लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फेकन यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम सात बजे वह अपने पिता चंद्रिका यादव के साथ घर से दूर बने दरवाजे पर गया था़
पिता को दरवाजे पर पहुंचा कर वह उनके लिये खाना लाने घर आया़ थोड़ी देर बाद वह खाना लेकर दरवाजे पर पहुंचा तो अपने पिता को जले अवस्था में मवेशी को चारा खिलाने वाले नाद में पड़ा पाया़. इस दौरान बगल के बांध पर गांव के ही शिव कुमार यादव, भवेश यादव, रंजीत यादव, राममूर्ति यादव, श्याम यादव, राम अवतार यादव एवं बट्टू यादव को भागते देखा़.
बाद में अपने पिता को जले अवस्था में बेनीपट्टी अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने चंद्रिका यादव को मृत घोषित कर दिया़. इस घटना में उपरोक्त लोगों को नामजद किया गया. घटना का कारण जमीन को लेकर पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है़ इस मामले को लेकर बेनीपट्टी डीएसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है़ जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.