खजौली : प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव से गुजरने वाली कमला तटबंध का निरीक्षण शनिवार को जल संसाधन विभाग के अध्यक्ष देवेंद्र झा द्वारा निरीक्षण किया. इस क्रम में विभाग के अध्यक्ष श्री झा ने संवेदक को निर्देश दिया कि कटाव निरोधक के कुल बोर्ड वार में से बोर्ड बार संख्या 1,7,8,9 को दो दो मीटर कमला की धारा तरफ आगे बढ़ाने को कहा. उन्होनें कहा कि मौसम अनुकूल रहने और नदी में ज्यादा पानी नहीं आया तो ससमय सभी बोर्ड वार की कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस बोर्ड वार निर्माण से कमला नदी की धारा पूरब की ओर हो जायेगी. कमला तटबंध पर कोई खतरा नहीं आयेगा.
जलसंसाधन विभाग के अध्यक्ष ने किया तटबंध का निरीक्षण
खजौली : प्रखंड क्षेत्र के सुक्की गांव से गुजरने वाली कमला तटबंध का निरीक्षण शनिवार को जल संसाधन विभाग के अध्यक्ष देवेंद्र झा द्वारा निरीक्षण किया. इस क्रम में विभाग के अध्यक्ष श्री झा ने संवेदक को निर्देश दिया कि कटाव निरोधक के कुल बोर्ड वार में से बोर्ड बार संख्या 1,7,8,9 को दो दो […]
विभाग के अध्यक्ष को सुक्की पंचायत के मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह सरपंच, अभिषेक उर्फ चंदन कुमार, जिप सदस्य प्रमोद कुमार सिंह ने सुझाव दिया कि इस बोर्डबार को निर्माण करने से भी तटबंध पर खतरा नहीं टला है.कटाव निरोधक के संवेदक गुरुदेव सिंह ने जन प्रतिनिधि को बताया विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार कटाव निरोधक कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. विभाग के आदेश आने पर आगे की पहल जारी किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement