मधुबनी : सांसद एवं लोकसभा में कृषि संबंधी स्थायी समिति के सभापति हुक्मदेव नारायण यादव ने एनएच 57 पर सकरी में एक तरफ डायवर्सन नहीं बनने से आम अवाम को हो रही असुविधा पर गहरी चिंता जतायी है. सांसद ने बयान जारी कर कहा है कि एनएच 57 के निर्माण के समय आधा दर्जन मंदिर को हटा दिया गया. नये मंदिर के लिए धार्मिक न्यास बोर्ड बिहार के नाम जमीन लेकर मंदिर बनाया गया . मधुबनी शहर में प्रवेश के लिए सकरी में गाड़ियों को घुमाते समय काफी परेशानी होती है.
सांसद ने कहा है कि सकरी में एक मसजिद ऐसे जगह बना लिया गया है जो वक्फ बोर्ड की संपत्ति नहीं है. फिर भी मसजिद के मुआवजा का भुगतान हो गया है. उन्होंने मुसलिम समाज के विधायक जनप्रतिनिधि और नेता से आग्रह किया है कि उक्त जगह से मसजिद हटवाने और डायवर्सन बनवाने में सहयोग करें.