मधुबनी : टीइटी एसटीइटी पास नियोजित शिक्षक संघ जिला इकाई अपनी मांगों को लेकर 3 अगस्त को विधान सभा का घेराव करेगा. संघ जिलाध्यक्ष वसी अख्तर ने एक बयान जारी कर कहा कि टीइटी एसटीइटी पास शिक्षकों को सरकार 9300 से 34,800 पे स्केल में रखे तथा हमलोगों को राजकर्मी का दर्जा दें.
उन्होंने बताया कि हमारी प्रमुख मांगो में सेवा शर्त का प्रकाशन, स्थानांतरण, पेंशन, अनुकंपा के साथ प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षकों जो दो वर्ष से लगातार काम कर रहें है. उसे ग्रेड पे दिया जाय आदि शामिल है. जिला प्रभारी नवन किशोर झा ने सभी शिक्षकों से विधान सभा घेराव में चलने का आह्वान किया.