19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य योजना करें तैयार

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांव के विकास के बिना राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मेहनत करने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव […]

नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने किया वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित
मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गांव के विकास के बिना राज्य और देश का विकास नहीं हो सकता है. इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मेहनत करने की जरूरत है. इसके लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है. वे गुरुवार को आरके कॉलेज के सभागार में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बीडीओ कंफ्रेसिंग के माध्यम से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कहा.
उन्होनें कहा कि पंचायत प्रतिनिधि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के रीढ़ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को कई तरह के अधिकार देकर उसके मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया. अधिनियिम 2006 के अंतर्गत पंचायती राज के प्रतिनिधि को लोक सेवक दर्जा उन्होनें दिया. पंचायत से पंचायती सरकार चलाने के लिए पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जहां बैठकर जनप्रतिनिधि पंचायत के कार्यो का संचालन करेगें.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि के साथ किसी प्रकार की अनहोनी की घटना होने पर उन्हें राज्य सरकार के द्वारा 5 लाख का बीमा कराया गया है. नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को दो दिवसीय उनमुखीकरण कार्यक्रम आरके कॉलेज के परीक्षा भवन में गुरूवार को प्रारंभ हुआ. उनमुखी करण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन, जिप अध्यक्ष शीला देवी मंडल व उपाध्यक्ष मेराज अंसारी ने संयुक्त रूप से किया.
जनप्रतिनिधि अपने दायित्व को समझें: पंचायत प्रतिनिधि के उनमुखी कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि कों पंचायत सरकार चलाना है. इसके लिए गांव के विकास के लिए कार्यशाला योजना तैयार करे. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के अलावे डीडीसी हाकिम प्रसाद, डीपीआरओ पंचायती राज तारिक इकबाल, सभी वरीय उपसमाहर्ता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें