गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना प्राथमिकता : हुक्मदेव
Advertisement
7.98 करोड़ की लागत से बनेंगी छह सड़कें
गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ना प्राथमिकता : हुक्मदेव मधुबनी : स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हुक्मदेव नारायण यादव ने गुरुवार को मुख्यालय प्रखंड रहिका के अधीन सात करोड़ 98 लाख 29 हजार की लागत से 11920 किमी लंबाई में बनने वाली छह सड़कों का शिलान्यास किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित […]
मधुबनी : स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री हुक्मदेव नारायण यादव ने गुरुवार को मुख्यालय प्रखंड रहिका के अधीन सात करोड़ 98 लाख 29 हजार की लागत से 11920 किमी लंबाई में बनने वाली छह सड़कों का शिलान्यास किया.
मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि सभी ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में रहिका प्रखंड अंतर्गत 28 पीएम सड़क का निर्माण करवा चुका हूं.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश चहुंमुखी विकास की अग्रसर है. फसल बीमा लागू होने से किसानों को विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में नष्ट होने वाले फसल से निजात मिलेगी.
इन सड़कों का किया शिलान्यास : सांसद श्री यादव ने जगतपुर से मार 1.43 किमी 108.55 लाख, एनएच 105 से पट्टी जगत 2.14 किमी, 160.21 लाख, टीशून्य टू से राजी बसौली, 0.77 किमी, 59.89 लाख, बेलाम से अकशपुरा 2.58 किमी, 193.20 लाख, टीयून्य फोर से धेपुरा 0.91 किमी, 65.10 लाख एवं कैटोला से खजुरी कुम्हार टोली 3.37 किमी, 251.34 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
सभा को भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, जिला पार्षद महादेव सहनी, पूर्व जिप सदस्य पिंकी देवी, मुखिया सोमनाथ चौधरी, अरूण झा, रामू सिंह, सुशील मिश्र, चंदन कुमारी, गणेश सिंह, राज कुमार मिश्र ने संबोधित किया. मौके पर सभी जगह भारी संख्या में उत्साहित ग्रामीण मौजूद थे.
निधन पर शोक सभा : मधुबनी. बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य कार्य समिति सदस्य सह पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. बेचन यादव के असामयिक निधन पर गुरुवार को संघ भवन में जिला अध्यक्ष सुनैना कुमारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया.
शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव बेचन झा ने स्व. यादव के निधन को संगठन के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक, कुशल प्रशासक एवं संगठन के प्रति आजीवन समर्पित बताया. सभा के दौरान मौजूद अधिकारियों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर चीर आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस विपरीत घड़ी के धैर्य व साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर श्रीनारायण यादव, तीर्थनारायण, मो. निजामुद्दीन, गौड़ीकांत मिश्र, मोवज्जी सहित काफी संख्या में संगठन के शिक्षक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement