मधवापुर : प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र विसनपुर गांव निवासी विजय मुखिया व उसकी पत्नी शीला देवी ने एक विवाद में कुछ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. शीला देवी ने इलाज के क्रम में मधवापुर पीएचसी में पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि उनके पति रविवार को अपने तालाब में मछली मारने गये थे जिसका विरोध करते हुए कुछ ग्रामीणों ने कहा कि इसमें मेरा भी हिस्सा है. इसी को लेकर बात बढ़ने लगी
जिस पर शोभित मुखिया, शंभू मुखिया, रोहित मुखिया, परीक्षण मुखिया, भोला सहनी, अजय सहनी, रौदी सहनी, संतोसिया देवी, भूली देवी मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे. उक्त महिला ने कहा जब मैं अपने पति को बचाने गयी तो ये लोग मेरे साथ भी मारपीट की. जख्मी महिला के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया. वहीं दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के जिला टोल निवासी महाराज यादव की पत्नी सुनीता कुमारी व उसकी पुत्री खुशबु कुमारी के साथ घटी.
ये दोनों भी पीएचसी में इलाज के दौरान पुलिस को बयान दिया. मारपीट की दोनों घटनाओं के संबंध में मधवापुर थाना के एएसआई जविन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामला साहरघाट थाना क्षेत्र से संबंधित है, मामले की अग्रेतर कार्रवाई हेतू महिलाओं का फर्द बयान संबंधित थाना को सुपूर्द कर दी जायेगी.