मधुबनीः मनरेगा योजना के तहत काम करने वाले जॉब कार्ड धारियों का नया जॉब कार्ड जल्द ही बन जायेगा. विभाग द्वारा इस दिशा में कवायद शुरू कर दी गयी है. मनरेगा के आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने इस मामले को लेकर उप विकास आयुक्त को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं.
इसके तहत नरेगा सॉफ्ट पर उपलब्ध कार्यरत मजदूरों की संख्या के 20 फीसदी अधिक अथवा आवश्यकता के अनुसार ही जॉब कार्ड की छपाई करायी जायेगी. आयुक्त ने जल्द से जल्द इसकी सूची बना कर नरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. जिले के नये जॉब कार्ड का मुद्रण कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगी. इस बाबत उपविकास आयुक्त डीएन मंडल ने बताया है कि जल्द ही नये जॉब कार्ड का मुद्रण कार्य किया जा चुका है.