मधुबनी (बगहा) : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण रविवार को एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियरा गांव में हुई. मृतक छात्रा गोल्डी कुमारी सिताब दियरा निवासी रवींद्र सिंह की पुत्री थी. रविवार की शाम उसने जैसे ही फेल होने की खबर सुनी, उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के लिए ले जाने के क्रम में गोल्डी की मौत हो गयी.
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा में फेल होने पर छात्रा की हार्ट अटैक से मौत
मधुबनी (बगहा) : बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में फेल होने के कारण रविवार को एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. घटना धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियरा गांव में हुई. मृतक छात्रा गोल्डी कुमारी सिताब दियरा निवासी रवींद्र सिंह की पुत्री थी. रविवार की शाम उसने जैसे ही फेल होने की […]
गोल्डी के पिता रवींद्र सिंह ने बताया कि उसने बिहार बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वह उत्क्रमित उच्च विद्यालय धनहा की छात्रा थी. रविवार की शाम जब मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आया, तो गोल्डी कुमारी के परिजनों ने इंटरनेट से उसका मार्क्सशीट निकलवाया, जिसमें वो फेल थी. मार्क्सशीट में अनुत्तीर्ण होने की खबर सुनते ही वह बैठ गयी और उसे पसीना आने लगा. थोड़ी देर में ही उसने सीने में दर्द की शिकायत की.
आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए उत्तर-प्रदेश के पडरौना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही गोल्डी की मौत हो गयी. डॉक्टर का कहना था कि उसकी मौत हृदय गति के रुकने के कारण हुई है.
धनहा थाना के सिताब दियरा गांव की घटना
उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा थी गोल्डी कुमारी
परिणाम जानने के थोड़ी देर बाद सीने में दर्द की शिकायत की
इलाज के लिए पडरौना ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement