मधुबनी : अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को चुनाव अधिकारी मजरूल इस्लाम के देख रेख में जिला संघ के पुस्तकालय कक्ष में संपन्न हुई. हालांकि देर शाम तक मतगणना का काम पूरा नहीं होने के कारण परिणाम सामने नहीं आ सका. समाचार लिखे जाने तक मतगणना का काम जारी था. चुनाव एकल पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, ऑडिटर सहित तीन पद निगरानी समिति एवं बारह कार्यकारिणी पद के लिये हुई.
वहीं चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये प्रकाश झा एवं पुस्तकालय समिति के लिये सुनील कुमार ठाकुर निर्विरोध चुन लिये गये हैं.
गहमा गहमी का रहा माहौल
अधिवक्ता संघ के चुनाव के दौरान काफी गहमा गहमी का माहौल रहा. सुबह 7:30 से ही अधिवक्ता वोट गिराने के लिये आने लगे थे. वहीं प्रत्याशी अपने पक्ष में अधिवक्ताओं को करने के लिये जोर आजमाइश करते देखे गये. चुनाव की प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न हुई. चुनाव काम का देख रेख चुनाव अधिकारी मंजरूल इस्लाम ने किया. वोटरों की सुविधा के लिये तीन स्थान पर वोटिंग की व्यवस्था की गयी थी. जिस कारण अधिवक्ताओं को अधिक देर तक इंतजार नहीं करना पड़ा.
43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
बुधवार को हुए चुनाव में कुल 43 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इसमें 12 कार्यकारिणी, तीन निगरानी समिति सहित 6 एकल पद के लिये चुनाव की प्रक्रिया हुई. वोटों की कुल संख्या 606 थी जिसमें से 550 वोट पड़े. देर शाम तक मतों की गिनती जारी थी.