डीआइजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक
Advertisement
अवांछित तत्वों पर करें कार्रवाई
डीआइजी ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के नवपदस्थापित डीआइजी डा. सुक्कन पासवान ने सोमवार को समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. डीआइजी श्री पासवान ने पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था के संधारण में किसी […]
मधुबनी : दरभंगा प्रक्षेत्र के नवपदस्थापित डीआइजी डा. सुक्कन पासवान ने सोमवार को समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. डीआइजी श्री पासवान ने पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था के संधारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. श्री पासवान ने अपराध व विधि व्यवस्था की समीक्षा की. डीआइजी डा. पासवान ने बैठक के बाद कहा कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अनुसंधान त्वरित गति से होने से विधि व्यवस्था पर इसका अनुकूल प्रभाव पड़ता है.
आपराधिक तत्वों के विरूद्ध जब कानूनी कार्रवाई होती है,तो समाज में अमन चैन कायम होता है. डा. पासवान ने मद्य निषेद्य को कारगर ढ़ंग से लागू करने का निर्देश पुलिस कर्मियों को देते हुए कहा कि शराब व्यवसाय से जुड़े अवैध व्यवसायियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें एवं उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजे. पंचायत चुनाव में शेष बचे 9 चरण के चुनाव के लिए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से हो इसके लिए पुलिस अपने अपने क्षेत्रों में सघन गश्ती करें. एवं अवांछित तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन, एएसपी एके पांडेय, एसडीपीओ सदर कुमार इंद्र प्रकाश आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement